Dec 13, 2022
By: आलोक कुमार रावन्यूजीलैंड की पीएम जैसिंडा अर्डर्न ने विपक्ष के एक नेता के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया।
विपक्ष के नेता ने अर्डर्न से कहा था कि वह अपनी किसी गलती के बारे में बताएं जिसके लिए उन्होंने माफी मांगी हो।
इसका जवाब देने के बाद अपनी सीट पर बैठते हुए अर्डर्न ने जो कुछ कहा वह माइक्रोफोन की पकड़ में आ गया।
संसद में न्यूजीलैंड की पीएम ने विपक्ष के एक नेता को 'अरोगेंट प्रिक' कहा, जिसका मतलब 'परेशान करने वाला घमंडी' होता है।
अर्डर्न के इस बयान का न्यूजीलैंड की एसीटी पार्टी के नेता डेविड सेमोर ने विरोध किया।
सेमोर ने प्रतिनिधि सभा के स्पीकर से इस असंसदीय शब्द को हटाने के लिए कहा।
विपक्ष के विरोध के बाद अर्डर्न के कार्यालय की ओर से कहा गया कि पीएम ने माफी मांग ली है।
42 वर्षीया अर्डर्न न्यूजीलैंड के लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। कोरोना संकट के प्रबंधन एवं अपनी जमीनी राजनीति के लिए उन्हें पसंद किया जाता है।
सरकार के कामकाज को लेकर हुए सर्वे में इनकी रेटिंग काफी ज्यादा रही है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स