संसद में विपक्षी नेता के लिए बोली बुरी बात, लेकिन माइक ने खोल दी पोल

Dec 13, 2022

By: आलोक कुमार राव

संसद में गलत शब्द बोल गईं अर्डर्न

न्यूजीलैंड की पीएम जैसिंडा अर्डर्न ने विपक्ष के एक नेता के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया।

Credit: Instagram

पीएम से अपनी गलती के बारे में बताने को कहा था

विपक्ष के नेता ने अर्डर्न से कहा था कि वह अपनी किसी गलती के बारे में बताएं जिसके लिए उन्होंने माफी मांगी हो।

Credit: Instagram

अर्डर्न की बात माइक की पकड़ में आ गई

इसका जवाब देने के बाद अपनी सीट पर बैठते हुए अर्डर्न ने जो कुछ कहा वह माइक्रोफोन की पकड़ में आ गया।

Credit: Instagram

विपक्ष के एक नेता को 'अरोगेंट प्रिक' कहा

संसद में न्यूजीलैंड की पीएम ने विपक्ष के एक नेता को 'अरोगेंट प्रिक' कहा, जिसका मतलब 'परेशान करने वाला घमंडी' होता है।

Credit: Instagram

बयान का डेविड सेमोर ने विरोध किया

अर्डर्न के इस बयान का न्यूजीलैंड की एसीटी पार्टी के नेता डेविड सेमोर ने विरोध किया।

Credit: Instagram

असंसदीय शब्द हटाने की मांग की

सेमोर ने प्रतिनिधि सभा के स्पीकर से इस असंसदीय शब्द को हटाने के लिए कहा।

Credit: Instagram

पीएम कार्यालय ने दी सफाई

विपक्ष के विरोध के बाद अर्डर्न के कार्यालय की ओर से कहा गया कि पीएम ने माफी मांग ली है।

Credit: Instagram

अर्डर्न काफी लोकप्रिय पीएम हैं

42 वर्षीया अर्डर्न न्यूजीलैंड के लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। कोरोना संकट के प्रबंधन एवं अपनी जमीनी राजनीति के लिए उन्हें पसंद किया जाता है।

Credit: Instagram

सर्वे में इनकी रेटिंग काफी ज्यादा

सरकार के कामकाज को लेकर हुए सर्वे में इनकी रेटिंग काफी ज्यादा रही है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इंडिया ही नहीं...इन मुल्कों के साथ भी है 'चालबाज़' चीन का सीमा विवाद

ऐसी और स्टोरीज देखें