Apr 11, 2023
एक गांव ऐसा है जहां सड़क नहीं है, यहां आने-जाने के लिए नाव का इस्तेमाल लोग करते हैं
Credit: Twitter
गांव गिथॉर्न (Giethoorn) नीदरलैंड्स के ओवराइसल प्रांत में स्थित है
Credit: Twitter
नहरों के जरिए परिवहन के लिए डोंगी, कायक या साइलेंट मोटर वाली छोटी नावों का प्रयोग करते हैं
Credit: Twitter
सड़कें न होने के कारण यहां के लोग गाड़ी या बाइक का इस्तेमाल नहीं करते, इसलिए यहां किसी भी तरह का प्रदूषण नहीं है
Credit: Twitter
गिथॉर्न एक बेहद खूबसूरत पर्यटन स्थल है और यहां पर्यटकों का तांता लगा रहता है
Credit: Twitter
गिथॉर्न अपनी रमणीय सुंदरता, झीलों, फूलों और लकड़ी के पुलों के लिए जाना जाता है
Credit: Twitter
इसे नीदरलैंड का वेनिस भी कहा जाता है यह एक बहुत ही प्यारा सा गांव हैं मगर यहां सड़क नहीं है
Credit: Twitter
इस गांव में लगभग 3000 लोग रहते हैं यहां अभी भी सड़कें नहीं है और अधिकांश समय यहां काफी शांति रहती है
Credit: Twitter
डच फिल्म निर्माता बर्ट हैन्स्ट्रा द्वारा बनाई गई फिल्म फैनफेयर में दिखाए जाने के बाद साल 1958 में इस गांव को दुनिया भर में पहचान मिली
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More