राइफल की गोली से 200 गुना ज्यादा की स्पीड से अंतरिक्ष में दौड़ रहा NASA का सूर्ययान
शिशुपाल कुमार
Dec 22, 2023
दुनिया का सबसे तेज अंतरिक्ष यान की गति इतनी तेज है कि वो सूर्य पर भी भारी पड़ गया है
Credit: SpaceTech____
सूर्य के सबसे नजदीक जाने के बाद भी यह स्पेसक्राफ्ट जला नहीं है बल्कि उसका चक्कर लगा रहा है
Credit: DaneyCasey
नासा का करिश्मा
नासा का 'सूर्य यान' पार्कर सोलर प्रोब इंसानों का बनाया सबसे तेज चलने वाली वस्तु बन गया है
Credit: nasa
पार्कर सोलर प्रोब ने 6 लाख 64 हजार 84 किमी प्रति घंटे की रिकॉर्ड गति हासिल की
Credit: nasa
जो बिजली की स्पीड से दोगुना तेज या फिर राइफल की गोली से 200 गुना तेज है
Credit: nasa
नासा के इस सूर्ययान को बनाने में 1.5 अरब डॉलर का खर्च आया था
Credit: nasa
अपने मिशन के दौरान पार्कर सोलर प्रोब ने सूरज से निकलने वाली सौर लहर को भी पार कर लिया है
Credit: nasa
पार्कर सोलर प्रोब में खास तरह के हीटशील्ड लगाया गया है
Credit: nasa
साथ ही ऑटोनॉमस सिस्टम है जो उसे सूरज के तूफाने से बचाते रहते हैं
Credit: nasa
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: सबसे ज्यादा साइबर हमले किस देश में होते हैं?
ऐसी और स्टोरीज देखें