Sep 12, 2023

NASA ने फिर किया दुनिया को हैरान, मिल्की वे से भी 70 गुना बड़ी Galaxy दिखाई

Amit Mandal

नासा ने किया हैरान

नासा (NASA) ने एक बार फिर अंतरिक्ष की एक अविश्वसनीय तस्वीर दिखाकर दुनिया को हैरान किया है।

Credit: NASA

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने हाल ही में पिनव्हील गैलेक्सी (Pinwheel Galaxy) की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की है।

Credit: NASA

विहंगम Pinwheel Galaxy

यूनिवर्स को करीब से देखने का मौका

ये नई तस्वीर हमारे ब्रह्मांड से परे एक और सुंदर ब्रह्मांड को करीब से देखने का मौका देती है।

Credit: NASA

पिनव्हील गैलेक्सी क्या है?

पिनव्हील गैलेक्सी का व्यास लगभग 170,000 प्रकाश-वर्ष है और आकाशगंगा से लगभग 70 गुना बड़ी है।

Credit: NASA

मिल्की वे से 70 गुना बड़ी

यह तस्वीर उस आकाशगंगा के बारे में बताती जो हमारी अपनी आकाशगंगा मिल्की वे (Milky Way) से 70 फीसदी बड़ी है।

Credit: NASA

पीला-लाल-बैंगनी रंगों वाली गैलेक्सी

इस आकाशगंगा के केंद्र में और उसकी सर्पिल भुजाओं में तारे दिख रहे हैं। यह पीले, लाल, बैंगनी और नीले रंगों में है।

Credit: NASA

देखने लायक नजारा

सर्पिल भुजाओं के सिरों पर नीले तारे शून्य में लुप्त हो रहे हैं। ये नजारा वाकई देखने लायक है।

Credit: NASA

उरसा मेजर तारामंडल में मौजूद

यह पृथ्वी से 21 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर उरसा मेजर (Ursa Major) तारामंडल में पाया जाता है, जिसे अक्सर बिग डिपर के नाम से जाना जाता है।

Credit: NASA

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस देश की पुलिस है बहुत स्मार्ट, 'सुपर कारों' में करती है चोरों का पीछा

ऐसी और स्टोरीज देखें