Feb 04, 2025
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA जल्द 27 फरवरी को अपना एक और शक्तिशाली टेलीस्कोप लॉन्च करने जा रही है।
Credit: Istock
स्फीयरएक्स नाम का यह टेलीस्कोप पूरे आसमान को इंफ्रारेड लाइट में स्कैन करेगा।
Credit: Istock
यह मिशन वैज्ञानिकों को तारों की संरचना, ब्रह्नांड की उत्पत्ति और जीवन के लिए जरूरी तत्वों की खोज में मदद करेगा।
Credit: Istock
वहीं इस मिशन से हमें गैलक्सी से जुड़े कई रहस्यों के बारे में काफी जानकारी मिलेगी।
Credit: Istock
कैलिफोर्निया के वैंडनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से इस टेलीस्कोप को भेजा जाएगा।
Credit: Istock
यह टेलीस्कोप SpaceX के फाल्कन 9 रॉकेट के जरिए स्पेस तक पहुंचेगा।
Credit: Istock
स्फीयरएक्स टेलीस्कोप फैले हुए 45 करोड़ से ज्यादा गैलेक्सी की स्टडी करेगा।
Credit: Istock
यह टेलीस्कोप बादलों में मौजूद कार्बनडाइऑक्साइड और पानी जैसे जरूरी तत्वों की भा जांच करेगा।
Credit: Istock
मानना है कि इ��� टेलीस्कोप से सौरमंडल के बाहर जीवन की संभावना के बारे में काफी कुछ पता चल सकता है।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स