Jul 15, 2023

PM मोदी के लिए UAE में खास मीन्यू, जानिए खाने में क्या मिला

अभिषेक गुप्ता

यूएई दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी के लिए15 जुलाई, 2023 को स्पेशल मीन्यू तैयार किया था।

Credit: iStock

स्पेशल ऑल वेज मीन्यू में इस दौरान किसी डेरी प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं किया गया था।

Credit: iStock

यही नहीं, मीन्यू के कवर पर यह भी स्पष्ट किया गया था कि उसमें अंडे का यूज भी नहीं हुआ है।

Credit: iStock

भोज की शुरुआत हरीस (गेहूं) और खजूर के सलाद से हुई, जो स्थानीय सब्जियों संग परोसा गया।

Credit: iStock

गणमान्य व्यक्तियों को आगे मसाला सॉस में ‘ग्रिल्ड (भुनी हुई)’ सब्जियां परोसी गईं।

Credit: iStock

फिर फूलगोभी और गाजर तंदूरी के साथ काली दाल और स्थानीय गेहूं खाने में दी गई।

Credit: iStock

डेसेर्ट्स की बात करें तो आगे स्थानीय मौसमी फल भी परोसे गए थे।

Credit: iStock

व्यंजन सूची पर साफ लिखा गया था, ‘‘सभी भोजन शाकाहारी हैं और वनस्पति तेल से तैयार किए गए।

Credit: iStock

पीएम यूएई के राष्ट्रपति के निमंत्रण पर एक दिवसीय यात्रा पर अबू धाबी पहुंचे थे।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: फ्रांस में भी पीएम मोदी का जलवा, क्या राष्ट्रपति, क्या प्रधानमंत्री सभी हुए मुरीद

ऐसी और स्टोरीज देखें