Jan 29, 2024
भारत के लोगों के दिन की शुरूआत बगैर चाय के नहीं होती है और चाय पीकर ही लोग तरोताजा महसूस करते हैं
Credit: iStock
भारत में चाय के प्रति दीवानगी देखकर आपको लगता होगा कि भारत में बहुत चाय पी जाती है लेकिन ऐसा नहीं है
Credit: iStock
वहीं चाय पीने में टर्की नंबर वन है, वर्ल्ड और स्टेटिस्टिक्स के अनुसार तुर्की का एक व्यक्ति एक साल में 3.16 किलो चाय पत्ती की चाय पी लेता है
Credit: iStock
दुनिया भर में चाय की खपत वाले देशों की बात करें तो टर्की में लोग सबसे ज्यादा चाय पीते हैं
Credit: iStock
तो दूसरे स्थान पर है आयरलैंड यहां सालाना प्रति व्यक्ति चाय खपत 2.19 किलो है
Credit: iStock
यूके इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर आता है यहां सालाना प्रति व्यक्ति चाय खपत 1.94 किलो है
Credit: iStock
इसके बाद रूस, मोरक्को, न्यूजीलैंड, इजिप्ट, पोलैंड, जापान, सऊदी अरब, साउथ अफ्रीका का नाम है
Credit: iStock
पाकिस्तान के लोग भी खूब चाय पीते हैं यहां प्रति व्यक्ति चाय खपत (सालाना) 1.50 किलो है
Credit: iStock
अगर भारत की बात करें तो चाय के कंजप्शन में 27वें स्थान पर है, भारत में प्रति व्यक्ति चाय खपत (सालाना) 0.32 किलो है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स