​इतिहास का सबसे जहरीला सुल्तान, सांप भी काट ले तो हो जाए मौत

Shashank Shekhar Mishra

Sep 11, 2024

​इतिहास में ऐसे कई राजा हुए हैं जिनकी कहानियां काफी डरावनी और खतरनाक हैं।

Credit: Social-Media

​इसी तरह का एक राजा था महमूद बेगड़ा।

Credit: Social-Media

​महमूद बेगड़ा के बारे में कहा जाता है कि वह इतिहास का सबसे विशैला राजा था।

Credit: Social-Media

वह इतना जहरीला था कि अगर उसे कोई सांप काट ले तो खुद ही मर जाता था।

Credit: Social-Media

​​महमूद बेगड़ा​

महमूद बेगड़ा पैदाइशी जहरीला नहीं था, बल्कि अपने दुश्मनों से बचने के लिए उसने बचपन से ही जहर खाना शुरू कर दिया था।

Credit: Social-Media

​ ताकि कभी उसे कोई जहर देकर ना मार सके।

Credit: Social-Media

​​महमूद शाह प्रथम​

महमूद शाह प्रथम को ही 'महमूद बेगड़ा' के नाम से जाना जाता है। महमूद बेगड़ा गुजरात का छठवां सुल्तान था।

Credit: Social-Media

​इसका पूरा नाम 'अबुल फत नासिर-उद-दीन महमूद शाह प्रथम' था।

Credit: Social-Media

​महमूद बेगड़ा ने 25 मई 1458 से 23 नवंबर 1511 तक गुजरात पर शासन किया था।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत नहीं ये है दुनिया का सबसे पुराना देश, नाम पर नहीं होगा यकीन

ऐसी और स्टोरीज देखें