Oct 2, 2024
स्पेन के कार्मोना शहर के एक रोमन मकबरे से खुदाई के दौरान 5 साल पहले शराब का एक सबसे पुराना जार मिला था।
Credit: iStock-
जार को लेकर हुई रिसर्च से पता जला कि इसके भीतर और कुछ नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे पुरानी शराब मौजूद थी।
Credit: iStock-
ओला ओसुरिया नामक जार में लगभग 5 लीटर शराब 2019 में मिली थी।
Credit: iStock-
कॉर्डोबा विश्वविद्यालय की टीम ने कब्र की जांच की और बताया कि कब्र में शरीर के जो अवशेष मिले थे वो किसी पुरुष के थे।
Credit: iStock-
कब्र से निकाला गया शराब का जार लगभग 2000 साल पुराना है। ऐसे में शराब भी 2000 साल या उससे ज्यादा पुरानी हो सकती है।
Credit: iStock-
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, कब्र से निकली शराब लगभग चौथी शताब्दी की बताई जा रही है।
Credit: iStock-
शराब जार में तीन एम्बर रत्न, पचौली-सुगंधित इत्र की बोतल और कुछ रेशमी कपड़े भी मिले थे।
Credit: iStock-
Thanks For Reading!
Find out More