Feb 29, 2024
Credit: Istock/Social-Media
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन को बनाने में 12 वर्ष का समय और 150 अरब डॉलर (करीब 12 लाख करोड़ रुपये) लगे है।
Credit: Istock/Social-Media
सबसे महंगी चीजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आती है एक लग्जरी यॉट, जिसका नाम है हिस्ट्री सुप्रीम यॉट। ब्रिटेन के लग्जरी डिजाइनर स्टुअर्ट ह्यूग्स ने इस यॉट को तैयार किया है।
Credit: Istock/Social-Media
1 लाख किलोग्राम सॉलिड सोने और प्लेटिनम से बनी यह यॉट 30 मीटर लंबी है। इसकी कीमत करीब 40 हजार करोड़ रुपये आंकी गई है।
Credit: Istock/Social-Media
हिस्ट्री सुप्रीम यॉट मलेशिया के बिजनेसमैन रॉबर्ट कुक के पास है, जो शांगरी-ला होटल एंड रिजॉर्ट के फाउंडर हैं।
Credit: Istock/Social-Media
Credit: Istock/Social-Media
साल 1990 में पहली बार स्थापित किया गया यह टेलीस्कोप करीब 25 फीट लंबा है। ग्लोबल मार्केट में इसकी कीमत करीब 16.5 हजार करोड़ रुपये आंकी जाती है।
Credit: Istock/Social-Media
धरती की चौथी सबसे कीमती चीज अमेरिकी राष्ट्रपति की सवारी एयर फोर्स वन है। यह दुनिया का सबसे महंगा प्राइवेट जेट भी है।
Credit: Istock/Social-Media
एयर फोर्स वन करीब एक हजार किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से उड़ाया जा सकता है। इसकी कीमत करीब 5346 करोड़ रुपये बताई जाती है।
Credit: Istock/Social-Media
इस लिस्ट में पांचवे नंबर आता है इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ का शाही मुकुट। इसमें भारत से निकाला कोहिनूर हीरा लगा है, जो दुनिया की पांचवीं सबसे महंगी चीज है।
Credit: Istock/Social-Media
यह हीरा करीब 109 कैरेट का है और ग्लोबल मार्केट में इसकी कीमत 4787 करोड़ रुपये आंकी जाती है।
Credit: Istock/Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स