Feb 15, 2023
इस देश में हर माह 2800 डॉलर में एक युगल आसानी से अपनी जीवन की जरूरतें पूरी कर सकता है। वहीं ग्रामीण इलाके में 2000 डॉलर में जीवनयापन किया जा सकता है।
Credit: iStock
मैक्सिको में भी 2000-2800 डॉलर में आसानी से युगल से जीवनयापन कर सकता है। वहीं एक व्यक्ति 1500-1900 डॉलर में बिताए जा सकते हैं।
Credit: iStock
पनामा में 2900 डॉलर में युगल के लिए अपनी सभी जरूरतें पूरा करना संभव है। जबकि ग्रामीण इलाके में एक व्यक्ति 1400 डॉलर प्रति महीने में जीवनयापन कर सकता है।
Credit: iStock
इक्वॉडोर में 1500-1800 डॉलर प्रति महीने में खाने-रहने की जरूरतें पूरी की जा सकती है। और 500 डॉलर में 2 बेड रूम वाल घर किराए पर मिल जाता है।
Credit: iStock
कोस्टारिका में भी 2500-3000 डॉलर प्रति माह में एक युगल आसानी से जीवनयापन कर सकता है। इसमें रहना, खाना, मनोरजन, हेल्थकेयर और ट्रांसपोर्टेशन आदि की जरूरतें पूरी हो जाती हैं।
Credit: iStock
स्पेन को छोटे शहरों में 1900 डॉलर प्रति माह में जीवनयापन किया जा सकता है। यहा के कई शहरों में 700 डॉलर प्रति माह में किराए का घर मिल सकता है।
Credit: iStock
ग्रीस में 1600 डॉलर प्रति माह में एक युगल अपनी आप जरूरतें पूरी कर सकता है। हालांकि यहां वीजा रिन्यू कराना महंगा सौदा है।
Credit: iStock
भले ही फ्रांस को लेकर यह धारणा है कि यह बहुता महंगा देश है। लेकिन यहां घरों की कीमतें अमेरिका से 34 फीसदी तक सस्ती है। एक युगल 2083 डॉलर प्रति माह में यहां के छोटे शहरों में आसानी से जीवनयापन कर सकता है।
Credit: iStock
इटली के ग्रामीण इलाकों में एक युगल 1829 डॉलर में अपना जीवनयापन आसानी से कर सकता है।
Credit: iStock
यहां पर 1596 डॉलर प्रति माह में एक युगल जीवनयापन कर सकता है। और 180 डॉलर प्रति माह में किराए पर घर मिल सकता है।नोट: यह लिस्ट फोर्ब्स द्वारा जनवरी 2023 में तैयार की गई है। और जीवनयापन में डॉलर के मुकाबले उस देश की करंसी की स्थिति और एक बेहतर लाइफस्टाइल को मानक बनाया गया है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More