​यहां बन रहा दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर, यूपी के इस शहर से है कनेक्शन

Shashank Shekhar Mishra

Sep 21, 2024

​उत्तर प्रदेश के मथुरा (वृंदावन) में बन रहा है दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर।

Credit: Twitter/-Social-Media

​इस मंदिर की ऊंचाई इतनी होगी कि इसके टॉप से आगरा के ताजमहल को देखा जा सकेगा।

Credit: Twitter/-Social-Media

​भगवान कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा में बन रहे इस मंदिर का नाम चंद्रोदय वृंदावन मंदिर होगा।

Credit: Twitter/-Social-Media

​चंद्रोदय वृंदावन मंदिर के 2026-2027 के अंत तक तैयार होने की उम्मीद है।

Credit: Twitter/-Social-Media

​चंद्रोदय मंदिर को इस्‍कॉन यानि अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ बना रहा है।

Credit: Twitter/-Social-Media

​इसका शिलान्यास 16 नवम्बर 2014 को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किया था।

Credit: Twitter/-Social-Media

चंद्रोदय मंदिर में लगभग 166 मंजिलें होंगी, मंदिर की ऊंचाई तकरीबन 210 मीटर होगी।

Credit: Twitter/-Social-Media

​चंद्रोदय मंदिर करीब 70 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें 12 एकड़ पर कार-पार्किंग सुविधा होगी।

Credit: Twitter/-Social-Media

​चंद्रोदय मंदिर को पारंपरिक नागर और आधुनिक वास्तुशैली को मिलाकर बनाया जा रहा जाता है।

Credit: Twitter/-Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये है दुनिया की सबसे महंगी मछली, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

ऐसी और स्टोरीज देखें