स्मार्टफोन की आदि हुई दुनिया की ये खास जनजाति, अमेजॉन के जंगलों से है कनेक्शन
Shashank Shekhar Mishra
Oct 19, 2024
हम सब धीरे-धीरे स्मार्टफोन के आदि बनते जा रहे है।
Credit: Istock
आज हम आपको ऐसी जनजाति के बारे में बताने जा रहे हैं, जो स्मार्टफोन का आदि हो चुकी है।
Credit: Istock
इस जनजाति का नाम मरूबो है, जो अमेजॉन के जंगलों में रहती है।
Credit: Istock
आधुनिकता से दूर रहने वाली इस जनजाति को अब स्मार्टफोन ने अपना आदि बना लिया है।
Credit: Istock
You may also like
ये हैं दुनिया के सबसे खतरनाक डॉग, हमला क...
पृथ्वी कहां से आई और कैसे बनी?
इंटरनेट और फोन ने इनके जीवन को बहुत हद तक प्रभावित कर दिया है।
Credit: Istock
पिछले साल तक इस जंगल में इंटरनेट और फोन की कोई सुविधा नहीं थी।
Credit: Istock
लेकिन अमेजॉन के पूरे एरिया में एलन मस्क ने स्टारलिंक से इंटरनेट की सुविधा मुहैया करवाई है।
Credit: Istock
स्टारलिंक ने इनके गांव में एंटीना लगाया है जिससे इंटरनेट की सुविधा बनी रहे।
Credit: Istock
रिपोर्ट के अनुसार ये लोग नई चीजों को सीखने के चक्कर में दैनिक चीजों से दूर जा रहे हैं।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: ये हैं दुनिया के सबसे खतरनाक डॉग, हमला कर दें तो बच पाना है नामुमकिन
ऐसी और स्टोरीज देखें