दुनिया की सबसे बड़ी 'कांच की इमारत', 'खास मिरर' देख चौंधिया जायेंगी आंखें

Ravi Vaish

Jan 27, 2024

​एक से बढ़कर एक इमारतें​

दुनिया में यूं तो एक से बढ़कर एक इमारतें हैं कोई उंचाई में खास है तो कोई बनावट में बेहतरीन

Credit: Instagram

​नाम है मराया (maraya)​

हम बात कर रहे हैं दुनिया की सबसे बड़ी कांच की इमारत की जो सऊदी अरब में है नाम है मराया (maraya)

Credit: Instagram

​मराया का अर्थ होता है शीशा या प्रतिबिंब​

अरबी भाषा में मराया का अर्थ होता है शीशा या प्रतिबिंब और ये अपने नाम के अनुरूप है

Credit: Instagram

​9,740 मिरर पैनल हैं लगे​

मराया की अत्याधुनिक संरचना 9,740 मिरर पैनलों से ढकी हुई है जो बेहद खूबसूरत है

Credit: Instagram

​जिसके नाम दर्ज है गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड​

कांच की इमारत मराया के नाम सबसे बड़ी दर्पण वाली इमारत होने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है

Credit: Instagram

​कला का एक शानदार नमूना​

यह सिर्फ एक वास्तुशिल्प चमत्कार नहीं है, बल्कि कला का एक शानदार नमूना है जिसे दूर-दूर से लोग देखने आते हैं

Credit: Instagram

​इस कॉन्सर्ट हॉल में 500 सीटें​

चूंकि यह मुख्य रूप से एक कॉन्सर्ट हॉल (maraya Concert Hall) है, इस खूबसूरत इमारत को 500 लोगों के आराम से बैठने के लिए डिजाइन किया गया है

Credit: Instagram

​मराया में शो देखना बेहद खास अनुभव​

वीआईपी बॉक्स और मीडिया बालकनी की सुविधा के साथ, माराया में शो देखना वास्तव में एक समृद्ध अनुभव है

Credit: Instagram

एक कॉन्फ्रेंस हॉल भी है​

इसमें एक कॉन्फ्रेंस हॉल भी है, जो 700 वर्ग मीटर में फैला है और इसमें 200 लोगों के बैठने की क्षमता है

Credit: Instagram

दुनिया की सबसे बड़ी 'कांच की इमारत', 'खास मिरर' देख चौंधिया जायेंगी आंखें