Mar 7, 2024
पाकिस्तान 1947 में भारत से अलग होकर एक नया देश बन गया लेकिन आज भी भारत की कई ऐतिहासिक और धार्मिक धरोहरें वहां मौजूद हैं। ऐसी ही एक धरोहर पाकिस्तानी पंजाब प्रांत के चकवाल जिले में स्थित कटासराज धाम मंदिर है।
Credit: Istock/Social-Media
मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव को समर्पित ये मंदिर 5000 साल पुराना है। महाभारत काल से जुड़े इस मंदिर में हर साल सैकड़ों भारतीय हिंदू श्रद्धालु दर्शन करने के लिए वहां जाते हैं।
Credit: Istock/Social-Media
कटासराज मंदिर का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है। मान्यताओं के अनुसार, इस मंदिर परिसर में बना तालाब भगवान शिव के आंसुओं से बना हुआ है।
Credit: Istock/Social-Media
हिन्दू मान्यताओं और कथाओं के अनुसार, जब माता सती की मृत्यु हो गई थी तो उनके विछोह में भगवान शिव इतना रोए थे कि दो कुंड भर गए थे। इनमें एक कुंड राजस्थान के पुष्कर में स्थित है, जबकि दूसरा पाकिस्तान के कटासराज मंदिर में स्थित है।
Credit: Istock/Social-Media
कटासराज मंदिर में स्थित इस कुंड को कटाक्ष कुंड के नाम से भी जाना जाता है। तालाब और मंदिर का नाम भी दुख व्यक्त करने वाले नाम से ही रखा गया है। कटास का अर्थ आंखों में आंसू से होता है।
Credit: Istock/Social-Media
मान्यता है कि 12 वर्ष के वनवास के दौरान पांडव भी इस कटासराज मंदिर पहुंचे थे और इसी तालाब के किनारे युधिष्ठिर और यक्ष के बीच संवाद भी हुआ था।
Credit: Istock/Social-Media
वर्तमान में मौजूद कटासराज मंदिर का निर्माण छठी और 9वीं शताब्दी के बीच किया गया था। मंदिर परिसर में बौद्ध स्तूप और हवेलियां भी शामिल हैं।
Credit: Istock/Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स