Mar 5, 2024

चीन की इस ट्रेन ने उड़ा दिया गर्दा, इतनी तेज स्पीड की फटी रह जाएं आंखें

Ravi Vaish

चीन की 'मैग्लेव ट्रेन' ने अब तक की सबसे तेज ट्रेन की रफ्तार का नया रिकॉर्ड अपने नाम किया

Credit: Canva

ट्रेन ने बनाया तेज स्पीड का नया रिकॉर्ड, बताते हैं कि विमान की गति से चलती है ये ट्रेन​

Credit: Canva

मुंबई बुलेट ट्रेन

ट्रेन 400 या 500 किलोमीटर प्रतिघंटे ही नहीं, इससे भी तेज स्पीड का रिकॉर्ड बनाई है

Credit: Canva

मैग्लेव ट्रेन ने 623 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रेकॉर्ड गति हासिल की

Credit: Canva

मैग्लेव ट्रेन ने कारनामा अक्टूबर 2023 में परीक्षण के दौरान हासिल किया

Credit: Canva

यह स्पीड सुपरकंडक्टिंग मैग्लेव वाहनों के लिए एक नया मील का पत्थर स्थापित करती है

Credit: Canva

इससे मैग्लेव ट्रेन अधिकांश यात्री जेटों की तुलना में तेज हो जाएंगी, ऐसा माना जा रहा है

Credit: Canva

सीएएसआईसी ने आगे ट्रेन को 1,000 किलोमीटर प्रति घंटे तक की गति तक बढ़ाने की योजना बनाई है

Credit: Canva

चाइना एयरोस्पेस साइंस का कहना है कि आने वाले समय में और भी तेज स्पीड ट्रेन पकड़ सकती है

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: वो देश जहां जेलों में बंद हैं सबसे ज्यादा कैदी, पहला नाम ही चौंका देगा

ऐसी और स्टोरीज देखें