Jan 24, 2024

धूल से भरा है स्पेस बस कहने को ही खाली जगह है, पर आखिर ये आती कहां से है

Ravi Vaish

​स्पेस की दुनिया​

स्पेस की दुनिया (Space World) को कहा जाता है कि यह अधिकांश खाली है लेकिन ऐसा नहीं है यहां काफी धूल भी है

Credit: iStock

​स्पेस में धूल​

स्पेस में कॉस्मिक डस्ट यानी खगोलीय धूल भी बहुत सारी मात्रा में होती है

Credit: iStock

​एक छोटा अंश 'स्टारडस्ट' है​

अंतरिक्ष में धूल का एक छोटा अंश 'स्टारडस्ट' है जिसमें बड़े दुर्दम्य खनिज होते हैं जो तारों द्वारा छोड़े गए पदार्थ के रूप में संघनित होते हैं

Credit: iStock

​कॉस्मिक डस्ट

वैज्ञानिक इसे साधारण धूल नहीं, बल्कि कॉस्मिक डस्ट (Cosmic Dust) कहते हैं

Credit: iStock

​ग्रह, तारे के निर्माण में योगदान​

यह धूल ग्रह, तारे वगैरह के निर्माण में भी योगदान देती है

Credit: iStock

​काफी ज्यादा स्पेस डस्ट​

बताते हैं कि जब कोई तारा मरता है या कोई नया तारा जन्म लेता है तो उससे काफी ज्यादा स्पेस डस्ट पैदा होती है

Credit: iStock

​धूल के कण एक दूसरे से टकराते हैं​

अक्सर धूल के कण एक दूसरे से टकराते हैं और जुड़ते चले जाते हैं, धीरे धीरे यह प्रक्रिया तेज होती जाती है

Credit: iStock

​तारों के विस्फोट​

तारों के विस्फोट में भी बहुत सी धूल स्पेस में फैल जाती है

Credit: iStock

​इंसानी बाल से भी छोटे​

कॉस्मिक डस्ट बहुत महीन होते हैं कहा जा सकता है कि ये इंसानी बाल से भी छोटे होते हैं

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: ​क्या है चीन की सफलता का राज, इस शख्स के दिमाग ने देखते ही देखते बना दिया सुपरपावर​