Jan 23, 2023

मिस्र में बड़ी संख्या में हैं ममी

Alok Rao

शवों पर होता है रसायन का लेप

मिस्र में हजारों साल पहले रसायन लगाकर बड़ी संख्या में शवों को संरक्षित रखा गया।

Credit: www-indiaheritagewalks-org

इन शवों को ममी बुलाते हैं

इन शवों को ममी के नाम से जाना जाता है। इनको देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मिस्र पहुंचते हैं।

Credit: www-indiaheritagewalks-org

मिस्र से भारत लाई गई ममी

बीते समय में मिस्र से लाई गईं ममीज को भारत के अलग-अलग शहरों में रखा गया है।

Credit: www-indiaheritagewalks-org

कोलकाता में 4000 पुरानी ममी

कोलकाता के इंडियन म्यूजियम में रखी गई ममी को 4000 साल पुराना बताया जाता है।

Credit: www-indiaheritagewalks-org

एसियाटिक सोसाइटी को गिफ्ट मिला

एसियाटिक सोसाइटी के मुताबिक साल यह ममी उसे इजिप्ट से गिफ्ट में मिली।

Credit: www-indiaheritagewalks-org

हैदराबाद में भी एक ममी

हैदराबाद के वाईएस राजशेकर रेड्डी संग्रहालय में भी एक ममी रखी गई है।

Credit: www-indiaheritagewalks-org

मुंबई में भी ममी

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज वास्तु संग्रहालय में भी एक ममी रखी गई है।

Credit: www-indiaheritagewalks-org

भारत में कुल 6 जगहों पर ममी

भारत में कुल 6 ममी हैं जिन्हें कोलकाता, मुंबई, हैदराबाद, जयपुर, लखनऊ और वडोदरा के संग्रहालय में रखा गया है।

Credit: www-indiaheritagewalks-org

ममीज के बारे में कई मान्यताएं

मिस्र की ममीज के बारे में कई कहानियां बताई जाती हैं। इन्हें लेकर लोगों में रोमांच रहता है।

Credit: www-indiaheritagewalks-org

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जब हिटलर ने मांगी थी सुभाष चंद्र बोस से माफी, नाजी तानाशाह की नेताजी ने पकड़ ली थी 'चोरी'

ऐसी और स्टोरीज देखें