Jul 28, 2023
ब्रिटेन के महान लेखक शेक्सपियर ने कभी कहा था कि नाम में क्या रखा है, लेकिन उन्हीं के देश ब्रिटेन का एक गांव, उनके कथन को गलत साबित कर रहा है
Credit: wikipedia
ब्रिटेन के बेल्स में एक ऐसा गांव है, जिसका नाम इतना बड़ा है कि अक्सर लोगों की जुबान इसका उच्चारण करने में लड़खड़ा जाती है
Credit: wikipedia
इस गांव का नाम इतना बड़ा है कि शायद ही एक लाइन में भी आ जाए, कहीं ऐसा न हो कि लिखते-लिखते हाथ ही दुख जाए
Credit: pixabay
वेल्स में स्थित इस गांव का नाम है -‘Llanfairpwllgwyngyllgogerychwyrndrobwllllantysiliogogogoch’। इसमें कुल 58 अक्षर हैं
Credit: wikipedia
इसका आधिकारिक नाम (लान-वायर-पूल-गुइन-गिल-गो-गेर-यू-क्वीर्न-ड्रोब-ऊल-लानडस-इलियो-गोगो-गोच) है
Credit: wikipedia
इसका अर्थ है- ‘व्हाइट हेजल (नगर) की घाटी में तेज भंवर के निकट सेंट मेरी का गिरजाघर और लाल गुफा वाला सेंट सुलियो का गिरजाघर’।
Credit: wikipedia
यह अजीब-सा नाम प्रचार की एक चतुर चाल के रूप में 19वीं शताब्दी में सामने आया
Credit: wikipedia
कहते हैं कि 1850 के दशक में जब इस गांव से होकर रेल लाइन बिछाई जा रही थी, तो एक व्यक्ति ने टापू पर आने वाले यात्रियों को इस गांव की ओर आकर्षित करने के लिए यह नाम सुझाया था।
Credit: wikipedia
इस तरीके ने काम भी किया और यहां से गुजरने वाले पर्यटक इसकी ओर आकर्षित होने लगे।
Credit: pixabay
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स