नासा ने लॉन्च किया वो मिशन, जो बना देगा उसे अंतरिक्ष का बेताज बादशाह, मिलेगा सोना ही सोना

शिशुपाल कुमार

Oct 14, 2023

नासा ने एक ऐसे क्षुद्रगाह पर अपने स्पेसक्राफ्ट भेजा है, जहां सोने और हीरे का भंडार है

Credit: NASA

नासा का यह यान छह महीने की यात्रा करके इस एस्ट्रोयड पर पहुंचेगा

Credit: NASA

इस क्षुद्रग्रह का नाम साइके है, इसकी खोज 1852 में की गई थी

Credit: NASA

अब तक खोजे गए लगभग नौ धातु-समृद्ध क्षुद्रग्रहों में से, साइके सबसे बड़ा है

Credit: NASA

यहां लोहा, सोना, निकल, चांदी, हीरा और अन्य धातुओं से भरा हुआ है

Credit: NASA

ये मंगल-बृहस्पति के बीच क्षुद्रग्रह बेल्ट के बाहरी हिस्से में सूर्य की परिक्रमा करता है

Credit: NASA

इसका नाम ग्रीक पौराणिक कथाओं की आत्मा की देवी के नाम पर रखा गया था

Credit: NASA

नासा का मिशन 'मिशन टू साइकी' 2029 में तक इस क्षुद्रग्रह पर पहुंचेगा

Credit: NASA

स्पेसएक्स ने नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से शुक्वार को इस अंतरिक्ष यान को रवाना किया है

Credit: NASA

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: चीन की वो खोज, जिससे दूर रहकर भी प्रेमी को कर सकते हैं किस

ऐसी और स्टोरीज देखें