May 13, 2025

कौन है पाकिस्तान का सबसे अमीर हिंदू?

Amit Mandal

​​दीपक पेरवानी​​

दीपक पेरवानी पाक‍िस्‍तान के सबसे अमीर ह‍िन्‍दू हैं। वह एक फैशन ड‍िजाइनर होने के साथ एक अभ‍िनेता भी हैं।

Credit: Instagram/Facebook

​​शोहरत और दौलत कमाई​​

पाकिस्तान में हिंदुओं को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इसके बावजूद पेरवानी ने शोहरत और दौलत खूब कमाई है।

Credit: Instagram/Facebook

​हिंदू सिंधी समुदाय से ताल्लुक​

पेरवानी पाकिस्तान के हिंदू सिंधी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं और बढ़-चढ़ हिंदू त्योहार मनाते हैं।

Credit: Instagram/Facebook

​पाकिस्तान के सबसे अमीर लोगों में से एक​

तमाम मुश्किलों के बावजूद वह अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं और अब पाकिस्तान के सबसे अमीर लोगों में गिने जाते हैं।

Credit: Instagram/Facebook

You may also like

ये हैं दुनिया के 5 सबसे खतरनाक एयरक्राफ्...
दुनिया का वो शहर जहां लगता है सांपों का ...

​मीरपुर खास में हुआ जन्म​

दीपक पेरवानी का जन्‍म साल 1973 में पाकिस्तान के मीरपुर खास में हुआ था।

Credit: Instagram/Facebook

​​फैशन इंडस्ट्री में कमाया नाम​​


उन्होंने पाकिस्तान फैशन इंडस्ट्री में कई अवॉर्ड जीते हैं और खूब नाम कमाया है।

Credit: Instagram/Facebook

​सालाना नेटवर्थ करीब 71 करोड़ रुपये​

साल 2022 में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, उनकी सालाना नेटवर्थ करीब 71 करोड़ रुपये है।

Credit: Instagram/Facebook

​दुनिया का सबसे बड़ा कुर्ता बनाया​

पेरवानी का नाम दुनिया का सबसे बड़ा कुर्ता बनाने के लिए भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है।

Credit: Instagram/Facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये हैं दुनिया के 5 सबसे खतरनाक एयरक्राफ्ट कैरियर, भारत ये विमानवाहक पोत भी लिस्ट में शामिल

ऐसी और स्टोरीज देखें