Dec 11, 2023
Credit: Kremlin-ru
इतना ही नहीं एक देश को तो तोड़ चुका है और कई देशों में इतनी मजबूती से खड़ा है कि अमेरिका भी कुछ नहीं कर पा रहा है
हम बात कर रहे हैं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की, जो आज की तारीख में दुनिया के ताकतवर नेताओं में से एक हैं
Credit: KremlinRussia_E
1975 में पुतिन ने सोवियत संघ की खुफिया एजेंसी KGB को जॉइन किया था, तब जर्मनी में उनकी तैनाती हुई थी
Credit: wikipedia
इसके बाद अमेरिका पहुंचे, एक के बाद एक जासूसी कारनामों को अंजाम दिया फिर 16 साल बाद जासूसी की दुनिया छोड़ राजनीति में आ गए
Credit: AP
1999 में रूस के PM बनें और फिर 2000 में पहली बार राष्ट्रपति, 2004 में दूसरी बार भी जीते
इसके बाद फिर संविधान के कारण पीएम बने, संविधान चेंज करवाया और फिर से 2012 में राष्ट्रपति बन गए
2018 में चौथी बार और अब पांचवीं बार सत्ता संभालने की तैयारी कर रहे हैं, पुतिन चाहें तो 2036 तक सत्ता में रह सकते हैं
पुतिन यूक्रेन को तोड़ चुके हैं, नॉर्थ कोरिया, सीरिया, ईरान, समेत कई देशों में ऐसी दखल रखते हैं अमेरिका चाह कर भी कुछ नहीं कर पाता है
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स