ये है दुनिया का सबसे अमीर डॉग, अरबों का है मालिक

Shashank Shekhar Mishra

Mar 2, 2024

​​डॉग ​

दुनिया में कई ऐसे अमीर हैं, जिनके लाइफस्टाइल की चर्चा सोशल मीडिया पर होती है; लेकिन आज हम आपको दुनिया के सबसे अमीर डॉग के बारे में बताने वाले हैं।

Credit: Social-Media/-Istock

यहां पढ़े देश-दुनिया की ताजा खबरें

​​मेडोना ​

दुनिया के सबसे अमीर डॉग का नाम कंदेर 6 है। जर्मन शेपर्ड नस्ल का ये डॉग मशहूर पॉप गायिका मेडोना के घर में रहता है।

Credit: Social-Media/-Istock

​​कंदेर 6​

कंदेर 6 डॉग अपने 6 अरब 81 करोड़ के घर में रहता है। यह फुटबॉल क्लब भी चलाता है।

Credit: Social-Media/-Istock

​​यॉट ट्रिप्स ​

कंदेर 6 कई बार आलीशान डिनर और यॉट ट्रिप्स पर जाता है। इतना ही नहीं ये डॉग दुनिया घूमता रहता है।

Credit: Social-Media/-Istock

​​इटली ​

कंदेर 6 का पैसा यह खुद नहीं बल्कि इटली का एक 66 साल का आंत्रपेन्योर मौरिजियो मियान नियंत्रित करता है।

Credit: Social-Media/-Istock

​​मियान गंदर कॉर्पोरेशन ​

जानकारी के अनुसार, मियान गंदर कॉर्पोरेशन के सीईओ हैं, जो इस डॉग के असली मालिक के 29 अरब दो करोड़ रुपये की छोड़ी गई सम्पत्ति के देख रेख कर रहे हैं।

Credit: Social-Media/-Istock

​​कैरलोटा लेबिनस्टेन​

बता दें जर्मन काउंटेस कैरलोटा लेबिनस्टेन ने अपने सारी सम्पत्ति इस कुत्ते के नाम कर दी थी।

Credit: Social-Media/-Istock

​​लेबिनस्टेन ​

बता दें जब लेबिनस्टेन की मौत हुई थी, तब उनके नजदीक कोई नहीं था, यही कारण था कि लेबिनस्टेन ने अपनी सारी जायदाद अपने प्यारे से कुत्ते के नाम कर दी थी।

Credit: Social-Media/-Istock

​​कंदेर 6 ​

तब से कंदेर 6 दुनिया का सबसे अमीर डॉग बन गया था।

Credit: Social-Media/-Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हिंद महासागर में भारत का दबदबा, सैन्य बेस तैयार

ऐसी और स्टोरीज देखें