Nov 9, 2023
ईसा मसीह जिन स्थानों पर रहे, वहां कई भाषाएं बोली जाती थीं।
Credit: unsplash
इसलिए यह विवाद होता रहा कि ईसा मसीह कौन सी भाषा बोलते थे?
Credit: unsplash
इसको लेकर इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और पोप के बीच झगड़े भी हो चुके हैं।
Credit: unsplash
बेंजामिन नेतन्याहू ने पोप से कहा था कि ईसा मसीह हिब्रू बोलते थे।
Credit: unsplash
पोप ने बेंजामिन नेतन्याहू से कहा कि ईसा मसीह अरामीक भाषा में बात करते थे।
Credit: unsplash
नेतन्याहू ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि ईसा मसीह अरामीक बोलते थे, लेकिन हिब्रू जानते थे।
Credit: unsplash
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेशर सिबेस्टियन ब्रॉक ने कहा कि नेतन्याहू और पोप दोनों सही हैं।
Credit: unsplash
हिब्रू विद्वानों और धर्मग्रंथों की भाषा थी पर ईसा मसीह की रोजमर्रा की भाषा अरामीक रही होगी।
Credit: unsplash
अधिकतर बाइबिल के विद्वानों का कहना है कि ईसा मसीह ने अरामीक भाषा में बोला है। अंग्रेजी बोलते थे इसको लेकर कहीं कोई प्रमाण नहीं है।
Credit: unsplash
ईसा मसीह ने येरूशलम रहते थे, यह स्थान वर्तमान में इजराइल के अधीन है।
Credit: unsplash
Thanks For Reading!
Find out More