Oct 7, 2023

इजराइल को अपनों ने ही दिया 'धोखा', तभी हमास कर पाया हमला

शिशुपाल कुमार

इजराइल पर हमला करके हमास ने साफ कर दिया है वो आसानी से हार नहीं मानेगा

Credit: AP

अभी तक के लगभग सभी बडे़ हमले इजराइल आराम से नाकाम कर देता था

Credit: AP

लेकिन इस बार वो इन हमलों को रोक नहीं पाया, उसे उसके अपनों ने ही धोखा दे दिया

Credit: AP

इजराइल हमास के रॉकेटों को रोकने के लिए पूरी तरह से आयरन डोम पर निर्भर है

Credit: wikipedia

आयरन डोम वो एयर डिफेंस सिस्टम है, जो इजाइल की तरफ आने वाले रॉकेट को नष्ट कर देता है

Credit: AP

इजराइल को इस सुरक्षा पर इतना गुमान है कि उसने बचाव के और ज्यादा उपाय नहीं किए हैं

Credit: ANI

समय के साथ ये सिस्टम भी पुराना हो गया है! हमास ने भी रॉकेटों में बदलाव किए हैं

Credit: AP

जिसके कारण इस बार आयरन डोम ज्यादा रॉकेटों को रोक नहीं पाया और इजराइल लहूलुहान हो गया

Credit: AP

हमास ने इस बार इजराइल को न भरने वाला जख्म दिया है, आतंकी इजराइल के अंदर घुसे हुए हैं

Credit: AP

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हमास और इजराइल में कौन ताकतवर? जंग हुई तो कौन जीतेगा

ऐसी और स्टोरीज देखें