Apr 15, 2024
इजराइल या ईरान किसकी आर्मी है ज्यादा ताकतवर
शिशुपाल कुमार
दुनिया और जंग के मुहाने पर खड़ी है, ईरान, इजराइल पर हवाई हमला कर चुका है
Credit: ap
ऐसे में क्या आप जानते हैं कि ईरान की आर्मी ज्यादा ताकतवर है या इजराइल की
Credit: ap
ईरान दुनिया की 14वीं सबसे बड़ी मिलिट्री ताकत है, इसके पास 780,000 सेना है
Credit: ap
वहीं इजराइल के पास टोटल 634,500 सैनिक हैं और यही 20वें नंबर पर है
Credit: idfonline
ईरान की सबसे बड़ी ताकत उसकी बैलिस्टिक मिसाइलें हैं, जिसकी रेंज 2500 KM तक है
Credit: ap
इजराइल का सबसे घातक हथियार आयरन डोम है, जो हवा में ही मिसाइल को नष्ट कर देता है
Credit: ap
ईरान के पास केएच-55 जैसी क्रूज मिसाइलें भी हैं, जो परमाणु क्षमता से लैस हैं
Credit: ap
इजरायल के पास कम से कम एक दर्जन परमाणु हथियार हैं, हालांकि इजराइल इसकी पुष्टि नहीं करता है
Credit: pixabay
ईरान के पास 273 फाइटर जेट हैं, इजराइली आर्मी के पास कम से कम 241 लड़ाकू जेट
Credit: ap
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: क्या है पाकिस्तान का पुराना नाम, जानकर छूट जाएगी हंसी
ऐसी और स्टोरीज देखें