इजराइल के पास हैं ऐसे हथियार, धुआं- धुआं हो जाएगा अरब का संसार

प्रांजुल श्रीवास्तव

Oct 7, 2023

इजराइल मिडिल ईस्ट का एक छोटा सा देश है। लेकिन यह देश दुश्मनों से घिरा हुआ है।

Credit: Freepik

इसके बावजूद इस देश को किसी भी हमले से कोई खास फर्क नहीं पड़ता है।

Credit: Freepik

यह छोटा सा देश अपनी सैन्य क्षमता का लोहा कई बार मनवा चुका है।

Credit: Freepik

इजराइल ने अपने चारों ओर एक अभेद दीवार बना रखी है।

Credit: Freepik

इजराइल के मिसाइल डिफेंस सिस्टम आयरन डोम की काट दुनिया के किसी भी देश के पास नहीं है।

Credit: Freepik

इजराइल के पास F16I सूफा फाइटर जेट हैं। इसकी टेक्नोलॉजी भी दुश्मन को मिटाने के लिए काफी है।

Credit: Freepik

इसके अलावा इस देश के पास दुनिया के सबसे बेस्ट ड्रोन, डर्बी मिसाइल भी है।

Credit: Freepik

कुल मिलाकर मुस्लिम देशों से घिरा इजराइल दुश्मनों को धूल चटाने के लिए अकेला काफी है।

Credit: Freepik

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इजराइल को अपनों ने ही दिया 'धोखा', तभी हमास कर पाया हमला

ऐसी और स्टोरीज देखें