Oct 18, 2022

इस फुटबॉल स्टेडियम पर चलेगा बुलडोजर, 133 की गई थी जान​​

दीपक पोखरिया

नए सिरे से बनाया जाएगा स्टेडियम

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने देश के लोगों से वादा किया है कि वह इस स्टेडियम को गिराकर नए तरीके से बनवाएंगे, ताकि भविष्य में फिर कोई ऐसी घटना ना हो।

Credit: AP

फीफा के स्टैंडर्ड्स के हिसाब से बनेगा स्टेडियम

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने कहा कि इस फुटबॉल स्टेडियम को फीफा के स्टैंडर्ड्स के आधार पर बनाया जाएगा।

Credit: AP

1 अक्टूबर को हुआ था हादसा

इसी महीने 1 अक्टूबर को इंडोनेशिया में ईस्ट जावा में पर्सेबाया सुरबाया और अरेमा एफसी के बीच मैच खेला गया, जिसमें पर्सेबाया सुरबाया ने जीत दर्ज की।

Credit: AP

करीब 40 हजार दर्शक स्टेडियम में थे मौजूद

पर्सेबाया सुरबाया की जीत के बाद उनके कुछ फैंस नाखुश दिखे और दोनों टीमों के समर्थक आपस में भिड़ गए। मैच के दौरान करीब 40 हजार दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे।

Credit: AP

133 लोगों की हुई थी मौत

ये भिड़ंत इतनी खतरनाक हुई कि इससे पूरे स्टेडियम में भगदड़ मच गई और 133 लोगों की मौत हो गई।

Credit: AP

100 से अधिक हुए थे घायल

इस भगदड़ में कई बच्चों की भी मौत हुई। साथ ही 100 से अधिक लोग घायल भी हुए थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: कीव में 'सुसाइड' ड्रोन कामिकेज का कहर