अंतरिक्ष में रॉकेट लॉन्चिंग का 'खेल', कितने पास-कितने फेल?

Sep 2, 2023 | Ayush Sinha

केप कैनावेरल

अमेरिका के केप कैनावेरल स्पेस सेंटर से 2023 में कुल 35 बार रॉकेट लॉन्चिंग हुई। 34 बार सफलता मिली और एक बार निराशा हाथ लगी।

Credit: AP

जिउक्वान

चीन के जिउक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से वर्ष 2023 में कुल 22 बार रॉकेट लॉन्चिंग हुई और सभी में सफलता हासिल हुई।

Credit: AP

वैंडेनबर्ग

अमेरिका के वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से वर्ष 2023 में कुल 17 बार रॉकेट लॉन्चिंग हुई और हर बार सफलता हाथ लगी।

Credit: AP

कैनेडी

अमेरिका के कैनेडी स्पेस सेंटर से वर्ष 2023 में कुल 9 बार रॉकेट लॉन्चिंग हुई और हर बार सफलता मिली।

Credit: AP

ज़िचांग

चीन के ज़िचांग सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से वर्ष 2023 में कुल 8 बार रॉकेट लॉन्चिंग हुई और हर बार सफलता मिली।

Credit: AP

ताइयुआन

चीन के ताइयुआन सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से वर्ष 2023 में कुल 7 बार रॉकेट लॉन्चिंग हुई और हर बार सफलता मिली।

Credit: AP

बैकोनूर

रूस के बैकोनूर कोस्मोड्रोम से वर्ष 2023 में कुल 6 बार रॉकेट लॉन्चिंग हुई और हर बार सफलता मिली।

Credit: AP

सतीश धवन

भारत के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से वर्ष 2023 में कुल 6 बार रॉकेट लॉन्चिंग हुई और हर बार सफलता हासिल हुई।

Credit: AP

माहिया

न्यूज़ीलैंड के माहिया रॉकेट लैब से वर्ष 2023 में कुल 5 बार रॉकेट लॉन्चिंग की गई, जिसमें हर बार सफलता मिली।

Credit: AP

मार्स

अमेरिका के मार्स (MARS) स्पेस सेंटर से साल 2023 में अब तक 3 रॉकेट की लॉन्चिंग हुई और हर बार सफ मिली।

Credit: AP

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​किसे कहते हैं सूरज का मुकुट, दिलचस्प है इसका उत्तर​

ऐसी और स्टोरीज देखें