Apr 8, 2024

बांग्लादेश में दो नहीं बल्कि तीन पटरियों पर चलती है ट्रेन

शिशुपाल कुमार

दुनिया के सभी देशों में दो पटरियों पर ट्रेनें चलती हैं, लेकिन बांग्लादेश में ऐसा नहीं है

Credit: pixabay

Credit: W33Nyatz

बेटी माफ करना...

पहले यहां पर सिर्फ मीटर और ब्रॉड गेज में ट्रेनों का संचालन किया जाता था

Credit: wikipedia

समय के साथ साथ ट्रेनों में परिवर्तन होने लगा और पटरियों को चेंज करने की बात होने लगी

Credit: pixabay

ऐसे में बांग्लादेश की ओर से यहां पर पुरानी पटरियों के ट्रैक को बदलना मुनासिब नहीं समझा

Credit: wikipedia

क्योंकि, इसे करने के लिए लोकोमोटिव से लेकर कोच में भी परिवर्तन करना पड़ता

Credit: wikipedia

जिससे रेलवे पर अधिक बोझ पड़ता, इसको देखते हुए ड्यूल गेज का कांसेप्ट अपनाया गया

Credit: wikipedia

ड्यूल ट्रैक में 2 अलग-अलग गेज की ट्रेन (मीटर और ब्रॉड गेज) को एक ही ट्रैक पर चलाया जाता है

Credit: wikipedia

तीसरा कॉमन गेज होता है. कॉमन गेज अलग-अलग गेज के ट्रेन के लिए काम आता है

Credit: NobunagaChad

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​जब दुनिया देख रही होगी सूर्य ग्रहण का नजारा, Aditya-L1 दिखाएगा अपनी ताकत

ऐसी और स्टोरीज देखें