Dec 23, 2022

इमरान की Ex-वाइफ रेहम ने की तीसरी बार शादी, जानिए कौन हैं पति

Medha Chawla

रेहम ने खुद किया ऐलान

इमरान खान की पूर्व पत्‍नी रेहम खान ने तीसरी बार शादी का ऐलान सोशल मीडिया के जरिए किया और ये फोटो शेयर की।

Credit: Instagram

रेहम ने लिखा- जस्ट मैरिड

पाकिस्‍तानी ब्रिटिश पत्रकार रेहम ने ट्विटर पर एक तस्‍वीर शेयर की जिसमें वह अपने पति का हाथ थामें हुए हैं। इस तस्‍वीर पर कैप्‍शन लिखा हुआ है 'जस्‍ट मैरिड'।

Credit: Instagram

कौन हैं बिलाल

रेहम खान के नए पति का नाम मिर्जा बिलाल बेग है जो एक पेशवेर हैं औऱ 'द 4 मेन शो', 'दिल पे मत ले यार' और 'नेशनल एलियन ब्रॉडकास्ट' जैसे शो में नजर आ चुके हैं।

Credit: Instagram

रेहम और इमरान की शादी रही थी विवादित

रेहम खान ने यह शादी ऐसे समय पर की है जब उनके पूर्व पति इमरान खान सेक्‍स ऑडियो लीक होने को लेकर विवादों में हैं।

Credit: Instagram

पहले हो चुकी हैं दो शादियां

रेहम ने पहली बार 1993 में एजाज रहमान से शादी की थी और 2005 में तलाक ले लिया। इसके बाद रेहम ने 2014 में इमरान से शादी की और दोनों ने एक साल बाद तलाक की घोषणा की।

Credit: Instagram

मॉडल-अभिनेता हैं बिलाल

36 वर्षीय मिर्जा बिलाल बेग एक विदेशी पाकिस्तानी हैं और वर्तमान में यूएसए में बसे हुए हैं। वह एक पूर्व मॉडल-अभिनेता हैं, और वर्तमान में एक कॉर्पोरेट पेशेवर हैं।

Credit: Instagram

रेहम ने कही थी ये बात

इससे पहले रेहम खान एक टीवी प्रोग्राम में बतौर गेस्ट नजर आई थीं जहां उन्होंने दोबारा प्यार पाने की बात कही थी।

Credit: Instagram

बिलाल सोशल मीडिया पर भी हैं पॉपुलर

बिलाल रेहम से 13 साल छोटे हैं और सोशल मीडिया पर भी पॉपुलर हैं। अपने वीडियोज में वह अक्सर इमरान खान को भी निशाने पर लेते रहे हैं।

Credit: Instagram

49 साल की हैं रेहम खान

49 साल की रेहम ने पाकिस्तान की जिन्ना यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। इमरान से शादी टूटने के बाद वह अक्सर उन्हें निशाने पर लेती रही हैं।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: दुनिया के चर्चित सेक्स स्कैंडल, नेताओं के शौक जान रह जाएंगे हैरान