Dec 23, 2022
इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने तीसरी बार शादी का ऐलान सोशल मीडिया के जरिए किया और ये फोटो शेयर की।
Credit: Instagram
पाकिस्तानी ब्रिटिश पत्रकार रेहम ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह अपने पति का हाथ थामें हुए हैं। इस तस्वीर पर कैप्शन लिखा हुआ है 'जस्ट मैरिड'।
Credit: Instagram
रेहम खान के नए पति का नाम मिर्जा बिलाल बेग है जो एक पेशवेर हैं औऱ 'द 4 मेन शो', 'दिल पे मत ले यार' और 'नेशनल एलियन ब्रॉडकास्ट' जैसे शो में नजर आ चुके हैं।
Credit: Instagram
रेहम खान ने यह शादी ऐसे समय पर की है जब उनके पूर्व पति इमरान खान सेक्स ऑडियो लीक होने को लेकर विवादों में हैं।
Credit: Instagram
रेहम ने पहली बार 1993 में एजाज रहमान से शादी की थी और 2005 में तलाक ले लिया। इसके बाद रेहम ने 2014 में इमरान से शादी की और दोनों ने एक साल बाद तलाक की घोषणा की।
Credit: Instagram
36 वर्षीय मिर्जा बिलाल बेग एक विदेशी पाकिस्तानी हैं और वर्तमान में यूएसए में बसे हुए हैं। वह एक पूर्व मॉडल-अभिनेता हैं, और वर्तमान में एक कॉर्पोरेट पेशेवर हैं।
Credit: Instagram
इससे पहले रेहम खान एक टीवी प्रोग्राम में बतौर गेस्ट नजर आई थीं जहां उन्होंने दोबारा प्यार पाने की बात कही थी।
Credit: Instagram
बिलाल रेहम से 13 साल छोटे हैं और सोशल मीडिया पर भी पॉपुलर हैं। अपने वीडियोज में वह अक्सर इमरान खान को भी निशाने पर लेते रहे हैं।
Credit: Instagram
49 साल की रेहम ने पाकिस्तान की जिन्ना यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। इमरान से शादी टूटने के बाद वह अक्सर उन्हें निशाने पर लेती रही हैं।
Credit: Instagram
Thanks For Reading!
Find out More