Aug 26, 2023

तारों का बाप कौन है?

Ramanuj Singh

​निहारिका (Nebula) ब्रह्मांडीय नर्सरी है जहां तारों का जन्म होता है।

Credit: commons-wikimedia

​निहारिका में धूल और गैंसों का बादल होता है।

Credit: commons-wikimedia

सभी तारों का जन्म निहारिका से होता है।

Credit: commons-wikimedia

​सिर्फ कुछ दुर्लभ अवसरों को छोड़कर जिसमें दो न्यूट्रॉन तारे एक श्याम विवर बनते हैं।

Credit: commons-wikimedia

​न्यूट्रॉन तारे और श्याम विवर मृत तारे माने जाते हैं।

Credit: commons-wikimedia

​निहारिका दो अलग-अलग कारणों से बनती है।

Credit: commons-wikimedia

​पहला ब्रह्मांड की उत्पत्ति और दूसरा किसी विस्फोटक तारे से बने सुपरनोवा से।

Credit: commons-wikimedia

​ब्रह्मांड के जन्म के बाद परमाणुओं का जन्म हुआ।

Credit: commons-wikimedia

​इन परमाणुओं से धूल और गैस के बादलों का निर्माण हुआ।

Credit: commons-wikimedia

​निहारिका की उत्पत्ति ब्रह्मांड के जन्म और सुपरनोवा के मिश्रण से भी हो सकता है

Credit: commons-wikimedia

Thanks For Reading!

Next: BRICS में इस देश का है जलवा, जानें किस नंबर पर है भारत