Jul 7, 2024
धरती पर पहाड़ कैसे बने?
Shishupal Kumar
धरती पर माना जाता है कि छोटे-बड़े मिलाकर दुनिया में 1,187,049 पहाड़ हैं
Credit: canva
लेकिन क्या आप जानते हैं कि धरती पर पहाड़ों का निर्माण कैसे हुआ
Credit: canva
पहाड़ मुख्य रूप से टेक्टोनिक बलों के कारण बनते हैं
Credit: canva
जिससे पृथ्वी की पपड़ी का एक हिस्सा ऊपर उठ जाता है
Credit: canva
पहाड़ वहां बनते हैं जहां दो महाद्वीपीय प्लेटें आपस में टकराती हैं
Credit: canva
चूंकि दोनों प्लेटों की मोटाई और वजन समान है, इसलिए कोई भी एक दूसरे के नीचे नहीं डूबेगी
Credit: canva
इसके बजाय, वे तब तक उखड़ती और मुड़ती हैं जब तक कि चट्टानें ऊपर की ओर नहीं उठ जातीं
Credit: canva
जैसे-जैसे प्लेटें आपस में टकराती रहेंगी, पहाड़ और भी ऊंचे होते जाएंगे
Credit: canva
पहाड़ कई प्रकार हैं जिनमें से हरेक का निर्माण अलग-अलग भूवैज्ञानिक प्रक्रियाओं से होता है
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: ये है दुनिया की पांच सबसे लंबी रेलवे लाइन, सफर पूरा करने में लग जाते है कई दिन
ऐसी और स्टोरीज देखें