Jun 23, 2023
टाइटैनिक दुनिया का सबसे बड़ा भाप से चलने वाला यात्री जहाज था। ये जहाज साउथम्पटन (इंग्लैंड) से अपनी पहली यात्रा पर 10 अप्रैल 1912 को रवाना हुआ था।
Credit: Wikipedia-Social-Media-AP
4 दिन की यात्रा के बाद 14 अप्रैल 1912 को वह एक हिमशिला से टकरा कर डूब गया
Credit: Wikipedia-Social-Media-AP
इसमें 1,517 लोगों की मौत हुई थी जो इतिहास की सबसे बड़ी समुद्री आपदाओं में से एक है।
Credit: Wikipedia-Social-Media-AP
अब इसी जहाज के मलबे को देखने टाइटन पनडुब्बी में सवार पांचों लोगों की दुखद मौत हो गई है।
Credit: Wikipedia-Social-Media-AP
18 जून को ये सभी टाइटन सबमर्सिबल में सवार हुए थे, लेकिन 1 घंटे 45 मिनट बाद ही ग्राउंड स्टाफ से संपर्क टूट गया।
Credit: Wikipedia-Social-Media-AP
पांच दिन की भारी मशक्कत के बाद भी इन्हें बचाया नहीं जा सका। आज पनडुब्बी का मलबा मिल गया।
Credit: Wikipedia-Social-Media-AP
टाइटन पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्स शहजादा दाऊद और उनके बेटे सुलेमान भी सवार थे।
Credit: Wikipedia-Social-Media-AP
इस घटना ने एक बार फिर टाइटैनिक जहाज डूबने की घटना की दुखद यादें ताजा कर दीं। इस जहाज में पूरा एक शहर बसा हुआ था।
Credit: Wikipedia-Social-Media-AP
टाइटैनिक डूबने की घटना पर ही 1997 में हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्म टाइटैनिक बनी थी जो दुनियाभर में लोकप्रिय हुई।
Credit: Wikipedia-Social-Media-AP
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स