बिना ऑक्सीजन कैसे जल रहा है सूर्य
शिशुपाल कुमार
Dec 30, 2023
हम सब जानते हैं कि आग को पैदा करने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत होती है
Credit: canva
बिना ऑक्सीजन आग पैदा नहीं होता, फिर सूर्य कैसे जल रहा है, वहां तो ऑक्सीजन है ही नहीं
Credit: canva
वैज्ञानिकों की मानें तो सूरज पिछले 4.6 अरब साल से जल रहा है
Credit: canva
सूर्य अपनी ऊर्जा हाईड्रोजन के परमाणु हीलियम में बदलने के कारण होने वाली ऊष्मा से बनाता है
Credit: canva
ऊष्मा और ज्वलन दोनों अलग अलग किस्म के ऊर्जा होते हैं
Credit: canva
ज्वलन के लिए ऑक्सीजन अनिवार्य है, लेकिन ऊष्मा के लिए ऑक्सीजन अनिवार्य नहीं है
Credit: canva
सूर्य के अंदर होने वाली अभिक्रिया एक नाभिकीय अभिक्रिया है
Credit: canva
जिसमे हाइड्रोजन नाभिकीय संलयन द्वारा हीलियम में बदल जाता है
Credit: canva
इस प्रक्रिया के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं होती
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: पृथ्वी गोल है ही नहीं! सच जान लीजिए
ऐसी और स्टोरीज देखें