Oct 6, 2024
इजरायल ने लेबनान के खिलाफ हवाई और जमीनी दोनों अभियान छेड़ दिए हैं, लेकिन लेबनान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं
Credit: iStock/AP
इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्ला के खिलाफ भीषण युद्ध छेड़ा हुआ है और लेबनान सेना नजर तक नहीं आ रही है।
Credit: iStock/AP
इजरायल और लेबनान के बीच तुलना की जाए तो हर मोर्चे पर इजरायली सेना ज्यादा ताकतवर नजर आती है।
Credit: iStock/AP
2024 के ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स के मुताबिक, 145 देशों की सूची में लेबनान 118वें पायदान पर मौजूद है।
Credit: iStock/AP
बकौल लिस्ट, 145 देशों की सूची में इजरायल को 18वां स्थान मिला है और लगातार दुनिया इजरायल की ताकत देख भी रही है।
Credit: iStock/AP
लेबनान के पास कुल 60,000 सैनिक हैं, जबकि इजरायल के पास लेबनान की तुलना में लगभग तीन गुना ज्यादा सैनिक हैं। इजरायली सेना में 1.7 लाख सैनिक हैं।
Credit: iStock/AP
लेबनान की तुलना में इजरायल के पास व्हीकल से लेकर गोला-बारूद तक सबकुछ भारी मात्रा में मौजूद है। इजरायली वायु सेना के पास जहां कुल 612 विमान हैं तो वहीं लेबनान के पास महज 81 हैं।
Credit: iStock/AP
Thanks For Reading!
Find out More