Oct 7, 2023

खुद टिकट खरीदी, ट्रेनिंग ली, तब नामिरा सलीम बनी पाकिस्तान की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री

शिशुपाल कुमार

नामिरा सलीम ने जैसे ही शुक्रवार को अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी, उन्होंने कई इतिहास रच दिए

Credit: Namira-Salim/Virgin-Galactic

नामिरा पाकिस्तान की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री बन गई, इसमें पाक सरकार की भूमिका नहीं है

Credit: Namira-Salim/Virgin-Galactic

न ही किसी विदेशी सरकार की बल्कि नामिरा ने खुद के पैसे से अंतरिक्ष में गई हैं

Credit: Namira-Salim/Virgin-Galactic

दरअसल नामिरा एक प्राइवेट कंपनी की मदद से स्पेस में गई हैं

Credit: Namira-Salim/Virgin-Galactic

दरअसल वर्जिन गैलेक्टिक एक प्राइवेट स्पेसफ्लाइट कंपनी है जो लोगों को स्पेस की सैर करवाती है

Credit: Namira-Salim/Virgin-Galactic

2006 में वर्जिन गैलेक्टिक कंपनी की स्थापना अरबपति रिचर्ड ब्रैन्सन ने की थी

Credit: Namira-Salim/Virgin-Galactic

उसी समय 100 लोगों ने स्पेस में जाने के लिए अपना टिकट बुक कराया था

Credit: Namira-Salim/Virgin-Galactic

नामिरा उन 100 अंतरिक्ष यात्रियों की लिस्ट में शामिल थी, उसने 2 लाख डॉलर दिए थे

Credit: Namira-Salim/Virgin-Galactic

नामिरा पाकिस्तान की आधिकारिक अंतरिक्ष यात्री जरूर है, लेकिन स्पेस वो अपने पैसे से गई है

Credit: Namira-Salim/Virgin-Galactic

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अंतरिक्ष से बॉडी बिल्डर बन कर लौटे चूहे, वहां आखिर कैसी हुई खातिरदारी

ऐसी और स्टोरीज देखें