Apr 5, 2024

हमारे ब्रह्मांड के जैसे और कितने ब्रह्मांड हो सकते हैं?

Shishupal Kumar

हमारी दुनिया में कितने ब्रह्मांड हैं, सिर्फ एक जिसमें हम रहते हैं?

Credit: canva

या फिर कई, यानि कि हमारे ब्रह्मांड के अलावा भी कई ब्रह्मांड?

Credit: canva

असल में हमारे अलावा दूसरे ब्रह्मांड हैं, इसका पता लगाना मुमकिन ही नहीं

Credit: canva

क्योंकि इन्हें हम देख ही नहीं सकते, वहां तक पहुंचना तो ख़ैर असंभव है

Credit: canva

बिग बैंग थ्योरी के हिसाब से भी एक नहीं कई ब्रह्मांड होने चाहिए, जो एक दूसरे से बहुत दूर है

Credit: canva

कुछ लोग ये भी मानते हैं कि एक ब्रह्मांड से कई छोटे-छोटे ब्रह्मांड पैदा होते हैं

Credit: canva

आम तौर पर वैज्ञानिक अब ये मानने लगे हैं कि हमारे ब्रह्मांड जैसे कई और ब्रह्मांड हैं

Credit: canva

आयरलैंड के वैज्ञानिक एडमंड फोर्नियर का दावा है कि आकाशगंगा में बहुत से ब्रह्मांड बसते हैं.

Credit: canva

हालांकि दूसरे ब्रह्मांड कितने दूर हैं और इनकी संख्या कितनी है ये कहना मुश्किल है

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हवा में बनाई गई है दुनिया की ये सबसे महंगी चीज, हिसाब लगाने में कैलकुलेटर भी फेल

ऐसी और स्टोरीज देखें