Apr 16, 2024
पाकिस्तान ने अबतक कितने सैटेलाइट लॉन्च किए हैं?
शिशुपाल कुमार
पाकिस्तान की हालत इतनी खराब है कि उंगलियों पर इसकी सैटेलाइट को गिना जा सकता है
Credit: pixabay
पाकिस्तान ने अबतक सिर्फ 8 सैटेलाइट छोड़े हैं, पहले वाले ने 6 महीने में दम तोड़ दिया था
Credit: wikipedia
पाकिस्तान ने अपनी पहली सैटेलाइट बद्र-1 को 16 जुलाई 1990 को अंतरिक्ष में भेजा था
Credit: pixabay
दूसरी सैटेलाइट बद्र-बी को पाकिस्तान ने 10 दिसंबर 2001 को छोड़ा था
Credit: suparco-gov
तीसरी बार पाकात-1 नाम की सैटेलाइट को पाकिस्तान ने 11 अगस्त 2011 को लॉन्च किया था
Credit: suparco-gov
इस सैटेलाइट के समय से चीन के बदौलत पाकिस्तान स्पेस में सैटेलाइट भेज रहा है
Credit: pixabay
चीन की मदद से पाकिस्तान ने 2013 में अपना चौथा सैटेलाइट लॉन्च किया था, जो दो साल ही चला था
Credit: suparco-gov
2018 में पाकिस्तान ने चीन की ही मदद से अपना पांचवां सैटेलाइट अंतरिक्ष में भेजा था
Credit: wikipedia
2018 के बाद से पाकिस्तान ने कोई सैटेलाइट अंतरिक्ष में नहीं भेजी है, कई सैटेलाइट विदेशी हैं
Credit: wikipedia
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: भारत और पाकिस्तान में क्या है एक लीटर पेट्रोल-डीजल की कीमत?
ऐसी और स्टोरीज देखें