अंतरिक्ष में कितने सैटेलाइट घूम रहे हैं?
शिशुपाल कुमार
Apr 1, 2024
भारत समेत कई देश हर साल दर्जनों सैटेलाइट अंतरिक्ष में छोड़ते हैं
Credit: canva
1957 में सोवियत यूनियन ने पहला सैटेलाइट Sputnik अंतरिक्ष में लॉन्च किया था
Credit: wikipedia
उसके बाद से यह लगातार बढ़ रही है, आज अंतरिक्ष में कई सैटेलाइटों का कचरा घूम रहा है
Credit: canva
साल 2010 तक दुनियाभर के देशों द्वारा हर साल करीब 10 से 60 सैटेलाइट लॉन्च किए जा रहे थे
Credit: canva
लेकिन 2010 के बाद जो सैटेलाइटों की संख्या काफी बढ़ गई है
Credit: canva
7 मार्च 2024 तक पृथ्वी की विभिन्न कक्षाओं में 9,494 सक्रिय उपग्रह हैं
Credit: canva
अंतरिक्ष में सबसे ज्यादा सैटेलाइट अमेरिका के हैं, अमेरिका के 2926 सैटेलाइट हैं
Credit: canva
इसके बाद चीन का नंबर आता है, चीन के पास सैटेलाइटों की संख्या 493 है
Credit: canva
वहीं अतंरिक्ष में भारत का इस समय 58 सैटेलाइट काम कर रहा है
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: स्पेस में जाने के लिए क्यों पड़ती है अंतरिक्ष यान की जरूरत, कितना लगता है समय
ऐसी और स्टोरीज देखें