एक घंटे में रॉकेट कितने किलोमीटर जाता है?

शिशुपाल कुमार

Apr 16, 2024

रॉकेट के सहारे ही सैटेलाइट अंतरिक्ष में जाती है, ये न हो तो सैटेलाइट भेजना नामुमकिन है

Credit: canva

लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक घंटे में रॉकेट कितने किलोमीटर की दूरी कवर करता है

Credit: canva

यदि किसी रॉकेट को पृथ्वी की सतह से लॉन्च किया जाता है, तो उसे अंतरिक्ष तक पहुंचने के लिए

Credit: canva

कम से कम 7.9 KM प्रति सेकंड (4.9 मील प्रति सेकंड) की गति तक पहुंचने की आवश्यकता होती है

Credit: canva

7.9 किलोमीटर प्रति सेकंड की इस गति को कक्षीय वेग के रूप में जाना जाता है

Credit: canva

यह ध्वनि की गति से 20 गुना से अधिक के बराबर है

Credit: canva

अगर एक घंटे में रॉकेट की दूरी कवर करने की बात करें तो यह 25 हजार मील होगा

Credit: canva

यानि कि इसे अगर किलोमीटर में कंवर्ट करें तो 40233.6 किलो मीटर होगा

Credit: canva

हालांकि गति बढ़ने पर ये दूरी बढ़ भी सकती है

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पाकिस्तान ने अबतक कितने सैटेलाइट लॉन्च किए हैं?

ऐसी और स्टोरीज देखें