Oct 26, 2024
पृथ्वी पर कितना क्यूबिक किलोमीटर पानी है
Shishupal Kumarहम सब जानते हैं कि पृथ्वी का 71 प्रतिशत हिस्सा पानी से कवर है
लेकिन क्या आप जानते हैं कि पृथ्वी पर कुल पानी की मात्रा कितनी है
पृथ्वी पर लगभग 1,386,000,000 क्यूबिक किलोमीटर पानी होने का अनुमान है
पृथ्वी पर कुल 32 करोड़ 60 लाख खरब गैलन पानी है, एक गैलन में करीब 4.54 लीटर पानी होता है
जिसमें महासागर में 1,338,000,000 क्यूबिक किलोमीटर पानी जमा है, जो खारा है
पृथ्वी पर 97.5% खारा पानी है और 2.5% मीठा पानी है
मीठे पानी में से केवल 0.5% ही मानव उपयोग के लिए उपलब्ध है।
शेष ताज़ा पानी कई कारणों से अनुपलब्ध है
जिसमें ग्लेशियरों में पानी का जमा होना, या बहुत दूर भूमिगत होना शामिल है
Thanks For Reading!
Next: 3 मिनट से ज्यादा गले मिलने पर लग सकता है जुर्माना; जानें कहां है ऐसा नियम
Find out More