स्पेस में महिला अंतरिक्षयात्री कैसे धोती और सुखाती हैं बाल

शिशुपाल कुमार

Feb 2, 2024

आज अंतरिक्ष में कई महिला यात्री जा चुकी हैं, महीनों रह चुकी हैं

Credit: pixabay/nasa

मिशन गगनयान

आज की तारीख में भी महिला यात्री स्पेस स्टेशन में मौजूद हैं

Credit: pixabay/nasa

सवाल है कि वो अंतरिक्ष में बाल कहां धोती हैं, उसे कैसे सुखाती हैं, इसका एक वीडियो आया है

Credit: pixabay/nasa

नासा ने यूट्यूब पर एस्ट्रोनॉट सामंथा क्रिस्टोफोरेटी के एक वीडियो शेयर किया है

Credit: pixabay/nasa

जिसमें एस्ट्रोनॉट सामंथा क्रिस्टोफोरेटी बाल धोती और सुखाती दिख रही हैं

Credit: pixabay/nasa

सामंथा एक थैली लेती हैं, जिसमें गर्म पानी है, एक खास शेंपू की बोतल भी है

Credit: pixabay/nasa

पहले शेंपू डालती हैं, फिर पानी, जीरो ग्रैविटी के कारण पानी बिखर जा रहा है

Credit: pixabay/nasa

फिर कंघी, तौलिये की सहायता से वो अपने बाल साफ करती हैं, ये आम तरीका तो बिलकुल भी नहीं है

Credit: pixabay/nasa

आम तरीके में जहां झाग दिखता है, वहां यहां कुछ नहीं है, तौलिया भी एक अलग किस्म का ही है

Credit: pixabay/nasa

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये हैं दुनिया की सबसे बड़ी सेनाएं, जानें किस नंबर पर आता है भारत

ऐसी और स्टोरीज देखें