Sep 5, 2024

पाकिस्तान में कितना महंगा है Metro का सफर...भारत से कम या ज्यादा?

Ravi Vaish

​भारत में तो खूब मेट्रो ट्रेनें देखी हैं​

भारत में तो आपने खूब मेट्रो ट्रेनें देखी हैं और ये कई शहरों में चल रही हैं

Credit: canva_social-media

​पाकिस्तान में मेट्रो का हाल​

कभी सोचा भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में मेट्रो (pakistan metro train) का क्या हाल है

Credit: canva_social-media

​कई शहरों में मेट्रो​

क्या वहां भी भारत की तरह कई शहरों में मेट्रो चलती है या नहीं?

Credit: canva_social-media

​ भारत के मुकाबले बहुत कम कवरेज​

तो हम आपको बता दें कि पाकिस्तान में मेट्रो ट्रेन है पर भारत के मुकाबले बहुत कम कवरेज है

Credit: canva_social-media

​पाकिस्तान में चलने वाली मेट्रो ट्रेन​

पाकिस्तान में चलने वाली मेट्रो ट्रेन, ऑरेंज लाइन मेट्रो (lahore orange metro line) है

Credit: canva_social-media

​कुल 26 स्टेशन मौजूद​

लाहौर में मेट्रो ट्रेन का नेटवर्क कुल 27 किलोमीटर में फैला हुआ है और कुल 26 स्टेशन मौजूद हैं

Credit: canva_social-media

​​लाहौर मेट्रो में किराया​

​लाहौर मेट्रो में 0-4 किलोमीटर के लिए 25 पाकिस्तानी रुपये, 4-8 किलोमीटर के लिए 30 पाकिस्तानी रुपये​

Credit: canva_social-media

​ 12-16 किलोमीटर के लिए 40 पाकिस्तानी रुपये​

8-12 किलोमीटर के लिए 35 पाकिस्तानी रुपये, 12-16 किलोमीटर के लिए 40 पाकिस्तानी रुपये

Credit: canva_social-media

​ 45 पाकिस्तानी रुपये खर्च ​

वहीं 16 किलोमीटर से अधिक के सफर के लिए 45 पाकिस्तानी रुपये खर्च करने पड़ते हैं

Credit: canva_social-media

​पाकिस्तानी मेट्रो ट्रेन में कोई ड्राइवर नहीं ​

पाकिस्तानी मेट्रो ट्रेन में कोई ड्राइवर नहीं होता है और ट्रेन का निर्माण पड़ोसी देश चीन ने किया है

Credit: canva_social-media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या था सिकंदर के घोड़े का नाम? जिसके नाम पर झेलम तट पर बसाया था शहर

ऐसी और स्टोरीज देखें