ये कैसा इश्क? पत्नी बनकर लिया पति की हत्या का बदला

Ayush Sinha

Sep 9, 2023

ये पाकिस्तान के कबायली इलाके के बाजौर जिले की रहने वाली एक महिला की कहानी है।

Credit: Freepik

उसने खुद बताया था कि कैसे अपने पहले पति अफगान शाह जमीन की मौत का बदला लिया।

Credit: Freepik

महिला ने अपने पति के हत्यारे से दोस्ती की, उससे शादी की और फिर उसकी हत्या कर दी।

Credit: Freepik

साल 2018 की बात है, जब इस महिला के पति की मौत को प्राकृतिक मृत्यु करार दिया गया।

Credit: Freepik

महिला का पति पेशावर में काम करता था, इसी दौरान अपने दोस्त गुलिस्तान को कुछ पैसे दिए।

Credit: Freepik

जब उसने पैसे वापस मांगे तो गुलिस्तान बहाने बनाने लगा, फिर बहाने से इंजेक्शन देने लगा।

Credit: Freepik

पति की मौत के बाद महिला उस दोस्त के संपर्क में आई और उससे शादी कर ली।

Credit: Freepik

सही मौका देखकर महिला ने एक रात गुलिस्तान को गोली मार दी और हत्या का बदला लिया।

Credit: Freepik

साल 2021 में हत्या के बाद जब पुलिस घर पर आई तो महिला ने हत्या की बात नहीं कबूली।

Credit: Freepik

जब पुलिस ने महिला पूछताछ की तो सारी कहानी का खुलासा हुआ और पूरी बात सामने आई।

Credit: Freepik

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहर; जानें लिस्ट में कहां है भारत

ऐसी और स्टोरीज देखें