Jan 3, 2023

टॉप अभिनेत्रियां 'हनी ट्रैप' में शामिल! पाकिस्तान में खलबली

आलोक कुमार राव

4 अभिनेत्रियों पर आरोप

पाकिस्तानी सेना के पूर्व मेजर आदिल राजा ने 4 अभिनेत्रियों पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं।

Credit: Instagram

3 एक्ट्रेस ने दिया जवाब

आदिल राजा के आरोपों का अभिनेत्री सजल अली, मेहविश हयात और कुब्रा खान ने जवाब दिया है।

Credit: Instagram

'हनी ट्रैप' में शामिल होने का आरोप

आदिल राजा का आरोप है कि सेना के आला अधिकारी अभिनेत्रियों का इस्‍तेमाल 'हनी ट्रैप' के लिए करते थे।

Credit: Instagram

जिस्‍मानी रिश्‍ते बनाने का आरोप

राजा का दावा है पूर्व सेना प्रमुख बाजवा और पूर्व आईएसआई चीफ अभिनेत्रियों से जिस्‍मानी रिश्‍ते बनाते थे।

Credit: Instagram

कुब्रा ने कहा-आरोप साबित करें राजा

कुब्रा खान ने राजा को अपने आरोप साबित करने की चुनौती दी है।

Credit: Instagram

हयात ने राजा के आरोपों को खारिज किया

मेहविश हयात ने राजा के आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

Credit: Instagram

सजल बोलीं-नैतिक रूप से कमजोर हुआ देश

अभिनेत्री सजल अली ने कहा कि बड़े दुख की बात है कि हमारा देश नैतिक रूप से कमजोर होता जा रहा है।

Credit: Instagram

'चरित्र हनन सबसे बड़ा अपराध'

सजल ने कहा कि चरित्र हनन सबसे बड़ा अपराध है।

Credit: Instagram

बड़ी एक्ट्रेस हैं सजल

पाकिस्तान की बड़ी अभिनेत्रियों में सजल की गिनती होती है।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: इन शहरों में लड़कियां जीती हैं बिंदास लाइफ,नहीं रहता किसी का डर

Find out More