Aug 9, 2024

बांग्लादेश में कब-कब हुए तख्तापलट

Alok Rao

कई बार हुआ तख्तापलट

एक लोकतांत्रिक देश होने के बावजूद बांग्लादेश में कई बार तख्तापलट हुआ है।

Credit: twitter

1975 में पहली बार तख्तापलट

बांग्लादेश में 1975 में पहली बार तख्तापलट हुआ। सेना के जनरलों ने पीएम शेख मुजीबुर रहमान और परिवार के अन्य सदस्यों की हत्या की।

Credit: twitter

1975 में ही दो और तख्तापलट

इसी साल बांग्लादेश में दो और तख्तापलट हुए। नवंबर में जनरल जिआउर रहमान सत्ता में काबिज हुए।

Credit: twitter

​1981 में चिटगांव में जनरल की हत्या

1981 में चिटगांव में जनरल जिआउर रहमान की हत्या कर दी गई। समझा जाता है कि उनकी हत्या सेना ने ही कराई

Credit: twitter

1982 में तख्तापलट

1982 में रहमान के उत्तराधिकारी अब्दुस सत्तार का तख्तापलट हुआ। इस तख्तापलट में काफी खूनखराबा हुआ।

Credit: twitter

2007 में सेना प्रमुख ने तख्तापलट किया

2007 में सेना प्रमुख ने तख्तापलट किया। 2009 तक हसीना सरकार की वापसी तक उन्होंने अंतरिम सरकार का समर्थन किया।

Credit: twitter

​2009 में अर्धसैनिक बलों ने की बगावत

2009 में अर्धसैनिक बलों ने सेना के खिलाफ बगावत कर दी। ढाका में 70 से ज्यादा लोगों की हत्या हुई। इनमें से ज्यादा सेना के अधिकारी थे।

Credit: twitter

2012 में तख्तापलट की कोशिश नाकाम

2012 में सेना ने कहा कि उसने तख्तापलट की कोशिश नाकाम कर दी। सेना के रिटायर और मौजूदा अधिकारी देश भर में शरिया लागू करना चाहते थे।

Credit: twitter

2024 में अंतरिम सरकार बनी

2024 में सेना प्रमुख जनरल वाकर उज्जमान ने कहा कि शेख हसीना ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद एक अंतरिम सरकार बनी।

Credit: twitter

Thanks For Reading!

Next: अर्जेंटीना में क्यों जमा हुई भारी भीड़?