Sep 23, 2024
इस देश में हिंदू हर साल कुकुर तिहार मनाते हैं, पैर छूकर आशीर्वाद भी लेते हैं
Digpal Singhशायद आप नहीं जानते होंगे कि एक जगह ऐसी भी है जहां हिंदू कुत्तों की पूजा करते हैं।
कुकुर तिहार यानी डॉग फेस्टिवल पड़ोसी देश नेपाल में मनाया जाता है।
कराची हलवा की कहानीहर कुत्ते का दिन आता है कहावत पड़ोसी देश नेपाल में इसी कुकर तिहार के दिन सच होती है।
इस त्योहार पर कुत्तों की पूजा की जाती है, ताकि मृत्यु के देवता यमराज को खुश किया जा सके।
कुकुर तिहार पांच दिन के फेस्टिवल का हिस्सा है, जो हर साल दीवाली के आसपास मनाया जाता है।
कुत्ते को बनाया पांडाइस दिन कुत्तों को टिका लगाकर, उनके गले में फूलों की माला डाली जाती है।
कुत्तों पर फूलों की बारिश की जाती है और उनके पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया जाता है।
इस दिन कुत्तों को अच्छा-अच्छा भोजन भी कराया जाता है।
पालतु कुत्तों के अलावा गली-मोहल्ले के कुत्तों की भी पूजा की जाती है इस दिन।
Thanks For Reading!
Next: दुनिया का सबसे बड़ा हीरा, जाने क्यों किए गए थे इसके 106 टुकड़े
Find out More