हमास की कैद में इजरायल के मासूम बच्चे, पहली बार सामने आईं तस्वीरें

Amit Mandal

Oct 14, 2023

​हमास ने 150 लोगों को किया अगवा​

गाजा पट्टी स्थित आतंकी संगठन हमास ने 7 अक्तूबर को इजराइल पर घातक आतंकवादी हमला किया और कई बच्चों समेत लगभग 150 लोगों को बंधक बना लिया।

Credit: IDF

​कैद में बच्चे ​

हमास ने इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम के एक चैनल पर हथियारबंद लोगों द्वारा कैद में बच्चों की का एक वीडियो दिखाया है।

Credit: IDF

​बच्चों के साथ आतंकी​

हमास ने टेलीग्राम चैनल पर वीडियो जारी कर यह दिखाने की कोशिश कि है कि वे बच्चों के साथ अच्छा बर्ताव कर रहा है।

Credit: IDF

​कई बच्चे कैद में​

इस वीडियो में एक मासूम ट्रॉली में दिखाई दे रहा है, साथ ही कुछ 4-6 साल के बच्चे भी दिख रहे हैं।

Credit: IDF

You may also like

किस देश में रहते हैं सबसे ज्यादा मुसलमान...
दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन, किस न...

​आतंकियों के बीच मासूम ​

एक आतंकी असॉल्ट राइफल लटकाए हुए दो बच्चे को पकड़े हुए दिखाई दे रहा है।

Credit: IDF

​बच्चों से ऐसा बर्ताव ​

वहीं, इसी वीडियो में कुछ आतंकी एक रोते हुए बच्चे को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं। एक आतंकी बच्चे की ट्रॉली को झुलाते हुए भी दिखाई दे रहा है।

Credit: IDF

​बच्चे से बिस्मिल्लाह बोलने को कहा​

वीडियो में हमास का एक आतंकी एक बच्चे को एक कप पानी देते हुए बिस्मिल्लाह कहने के लिए कहता है। बच्चा ऐसी ही कहता है, और कप ले लेता है।

Credit: IDF

​रोता हुआ घायल बच्चा​

वीडियो की शुरुआत में वही बच्चा एक मेज पर बैठे और रोते हुए दिखता है। इसमें दिख रहा है कि हमास के एक आतंकी ने उसके खून से सने टखने पर एक पट्टी लपेट दी है।

Credit: IDF

​मासूमों का इंतजार​

हमास में कैद इन मासूमों का उनके माता-पिता रो-रोकर इंतजार कर रहे हैं। इजरायली सेना अब गाजा पर जमीनी धावा बोलने की तैयारी में है।

Credit: IDF

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: किस देश में रहते हैं सबसे ज्यादा मुसलमान? जानें दुनिया में कितने नंबर पर भारत

ऐसी और स्टोरीज देखें