हमास की कैद में इजरायल के मासूम बच्चे, पहली बार सामने आईं तस्वीरें

Amit Mandal

Oct 14, 2023

हमास ने 150 लोगों को किया अगवा

गाजा पट्टी स्थित आतंकी संगठन हमास ने 7 अक्तूबर को इजराइल पर घातक आतंकवादी हमला किया और कई बच्चों समेत लगभग 150 लोगों को बंधक बना लिया।

Credit: IDF

कैद में बच्चे

हमास ने इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम के एक चैनल पर हथियारबंद लोगों द्वारा कैद में बच्चों की का एक वीडियो दिखाया है।

Credit: IDF

बच्चों के साथ आतंकी

हमास ने टेलीग्राम चैनल पर वीडियो जारी कर यह दिखाने की कोशिश कि है कि वे बच्चों के साथ अच्छा बर्ताव कर रहा है।

Credit: IDF

कई बच्चे कैद में

इस वीडियो में एक मासूम ट्रॉली में दिखाई दे रहा है, साथ ही कुछ 4-6 साल के बच्चे भी दिख रहे हैं।

Credit: IDF

आतंकियों के बीच मासूम

एक आतंकी असॉल्ट राइफल लटकाए हुए दो बच्चे को पकड़े हुए दिखाई दे रहा है।

Credit: IDF

बच्चों से ऐसा बर्ताव

वहीं, इसी वीडियो में कुछ आतंकी एक रोते हुए बच्चे को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं। एक आतंकी बच्चे की ट्रॉली को झुलाते हुए भी दिखाई दे रहा है।

Credit: IDF

बच्चे से बिस्मिल्लाह बोलने को कहा

वीडियो में हमास का एक आतंकी एक बच्चे को एक कप पानी देते हुए बिस्मिल्लाह कहने के लिए कहता है। बच्चा ऐसी ही कहता है, और कप ले लेता है।

Credit: IDF

रोता हुआ घायल बच्चा

वीडियो की शुरुआत में वही बच्चा एक मेज पर बैठे और रोते हुए दिखता है। इसमें दिख रहा है कि हमास के एक आतंकी ने उसके खून से सने टखने पर एक पट्टी लपेट दी है।

Credit: IDF

मासूमों का इंतजार

हमास में कैद इन मासूमों का उनके माता-पिता रो-रोकर इंतजार कर रहे हैं। इजरायली सेना अब गाजा पर जमीनी धावा बोलने की तैयारी में है।

Credit: IDF

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: किस देश में रहते हैं सबसे ज्यादा मुसलमान? जानें दुनिया में कितने नंबर पर भारत

ऐसी और स्टोरीज देखें