Oct 26, 2023

ये है दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन, चलते-चलते थक जाएंगे

Amit Mandal

ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल रेलवे स्टेशन

अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में स्थित ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल रेलवे स्टेशन दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है।

Credit: Wikimedia-Commons

​रेलवे स्टेशन पर 44 प्लेटफॉर्म

इसका निर्माण साल 1903 से 1913 के बीच हुआ था। दुनिया के इस सबसे बड़े रेलवे स्टेशन पर 44 प्लेटफॉर्म्स हैं।

Credit: Wikimedia-Commons

यहां कुल 67 ट्रैक्स

ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल रेलवे स्टेशन में दो अंडरग्राउंड लेवल बने हुए हैं। यहां ऊपरी लेवल पर 41 ट्रैक्स निचले लेवल पर 26 ट्रैक्स बने हुए हैं।

Credit: Wikimedia-Commons

48 एकड़ जमीन पर बना

ये स्टेशन 48 एकड़ जमीन पर बना हुआ है और यहां से रोजाना औसतन 660 मेट्रो नॉर्थ ट्रेन गुजरती हैं और सवा लाख से ज्यादा यात्री सफर करते हैं।

Credit: Wikimedia-Commons

यहां एक सीक्रेट प्लेटफॉर्म भी

इस रेलवे टर्मिनल में एक सीक्रेट प्लेटफॉर्म भी बना हुआ है, जो Waldorf Astoria होटल के ठीक नीचे है।

Credit: Wikimedia-Commons

रूजवेल्ट करते थे इस्तेमाल

माना जाता है कि राष्ट्रपति फ्रेंकलिन डी रूजवेल्ट इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल होटल से निकलने के लिए किया करते थे।

Credit: Wikimedia-Commons

हर साल 19,000 आइटम खो जाते हैं

ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल पर आने वाले यात्रियों के हर साल तकरीबन 19,000 आइटम खो जाते हैं, जिनमें से 60 फीसदी चीजों को प्रशासन उनके मालिकों तक वापस पहुंचा देता है।

Credit: Wikimedia-Commons

पुराने दौर का महंगा स्टेशन

यह स्टेशन उस दौर में खुला था, जब अमेरिका में ट्रेन से घूमना हर किसी के बस की बात नहीं थी।

Credit: Wikimedia-Commons

Thanks For Reading!

Next: दुनिया के टॉप-10 देश, जहां होता है जैतून का सबसे ज्यादा उत्पादन